
आईआईएम अहमदाबाद के 60वें दीक्षांत समारोह में कुचामन के गगन सिंह मील को मिली मानद एमबीए उपाधि
भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने अपने 60वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया, जिसमें देशभर से आए छात्रों और शिक्षकों ने गर्व के साथ भाग लिया। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रबंधन क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों और समाज में प्रभावशाली योगदान के लिए,कुचामन सिट के गगन सिंह मील को प्रतिष्ठित मानद एमबीए उपाधि से सम्मानित किया गया। गगन सिंह मील: एक असाधारण सफर कुचामन सिटी के लाल, गगन सिंह मील की सफलता की कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह साबित करती है कि समर्पण…