रायपुर में सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न, डीडवाना-कुचामन से भी रहे प्रतिनिधि शामिल

रायपुर (छत्तीसगढ़)। सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन 23 व 24 अगस्त 2025 को रायपुर के श्री जैनम मानस भवन में भव्य रूप से आयोजित हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ऊदय जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर तथा राजस्थान से संयोजक व रूपनगढ़ निवासी प्रवासी व्यवसायी सुरेन्द्र पाटनी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए इस अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 650 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

राजस्थान से पाँच प्रतिनिधि शामिल, डीडवाना-कुचामन से दो पदाधिकारी रहे सक्रिय

महामंत्री अखिलेश चन्द्र राय ने बताया की राजस्थान से पाँच प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल हुए। इनमें डीडवाना-कुचामन क्षेत्र से सहकार भारती जिला महामंत्री अखिलेश चन्द्र राय और जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपुरोहित ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए स्थानीय बुनकरों की समस्याएँ राष्ट्रीय मंच पर रखीं।

बुनकरों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव

अधिवेशन में बुनकरों की मौजूदा समस्याओं व उनके समाधान पर गहन चर्चा हुई। विचार मंथन के बाद बुनकरों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान हेतु कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें –

बुनकरों व उनके परिवारों के लिए बीमा व स्वास्थ्य बीमा योजनाएँ

वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा

सहज ऋण व सब्सिडी

रियायती दरों पर विद्युत आपूर्ति

तैयार माल की मार्केटिंग व्यवस्था

देश-विदेश की विभिन्न राजधानियों व महानगरों में प्रदर्शनी व बिक्री काउंटर स्थापित करना

“हर हाथ को रोजगार” के उद्देश्य से हाथकरघा उद्योग को बढ़ावा देना

इन सभी प्रस्तावों को सरकार को डेलिगेशन के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया गया।

राज्यपाल रमन डेका ने दिया तीन स्तरीय योजना पर जोर

अधिवेशन का समापन छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रमन डेका की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। राज्यपाल ने बुनकरों के सशक्तिकरण के लिए “निर्माण – प्रोत्साहन – बिक्री” तीनों स्तरों पर ठोस कार्ययोजना बनाकर उसकी क्रियान्विति पर विशेष जोर दिया।

प्रदर्शनी में दमदार प्रदर्शन

अधिवेशन स्थल पर विभिन्न प्रदेशों से आए बुनकरों व हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। प्रदर्शनी में हाथकरघा से बनी साड़ियाँ, कोसा उत्पाद, चादरें, शॉल, जैकेट, मफलर, स्वदेशी व आयुर्वेदिक उत्पाद सहित दैनिक उपयोग की अनेक सामग्रियाँ प्रदर्शित की गईं, जिन्हें आगंतुकों ने सराहा।

error: News 1 Rajasthan