हीरावती की राधिका स्वामी के दो गोल से राजस्थान ने गोवा को हराया

लाडनूं उपखंड का गाँव हीरावती सोमवार को पूरे राजस्थान के लिए गर्व का कारण बन गया। नेशनल सब जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप में हीरावती की बेटी राधिका स्वामी ने दो गोल दागकर राजस्थान को गोवा पर शानदार जीत दिलाई। इस जीत ने साबित कर दिया कि गाँव की मिट्टी से निकली बेटियाँ भी राष्ट्रीय स्तर पर कमाल दिखा सकती हैं।

अनुराधा और राधिका की जोड़ी

नागौर जिला फुटबॉल संघ के सचिव सैयद फरहत अली और उपाध्यक्ष शबीक अहमद उस्मानी ने बताया कि राधिका स्वामी के दो गोल से राजस्थान ने गोवा को 2 -1 के अंतर से हराया। राधिका के साथ ही उसी गाँव की अनुराधा डूडी भी राजस्थान टीम का हिस्सा हैं। दोनों हीरावती की सरकारी स्कूल की छात्राएँ हैं और उनकी मेहनत अब प्रदेश को जीत दिला रही है। राजस्थान टीम में इन दोनों के अलावा रुचिका, रितिका और अक्षिका भी नागौर जिले की है

स्कूल से शुरू हुआ सफर

हीरावती स्कूल के व्याख्याता राजेश कुमार गढ़वाल और रामनिवास साहू ने इन बच्चियों की प्रतिभा को देखते हुए गाँव में ही स्पोर्ट्स अकादमी की शुरुआत की थी। उनकी सालभर की मेहनत रंग लाई और आज बेटियाँ राष्ट्रीय स्तर पर गोल दाग रही हैं। इनकी कोचिंग व प्रशिक्षण का खर्चा उड़ान मारवाड़ी खेल निधि ट्रस्ट सेवा संस्थान हीरावती वहन कर रहा है, जिसकी वजह से गाँव की बेटियों को बड़े मंच तक पहुँचने का मौका मिला।

जिलेभर में खुशी की लहर

राजस्थान की इस जीत से नागौर ही नहीं, पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई। खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में डॉ. सोहन चौधरी, सिग्मा साइंस के प्रिंसिपल अरफत अली, विनोद मारोठिया, हनुमानजी कछावा, सगीर अली, जाकीर अली, शादाब उस्मानी, सरफराज मकराना, असलम खान, बाबू सईद, हनीफ गौड़ मकराना, पन्नाराम सांखला, चेना राम, मोहम्मद आरिफ, सादिक अली, जुल्फिकार, रणवीर सिंह, मुजाहिद सिद्दीकी सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

error: News 1 Rajasthan