कुचामन सिटी : सालासर धाम के लिए श्याम छात्रावास से पदयात्रा रवाना, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कुचामन सिटी के श्री श्याम छात्रावास एवं कोचिंग सेन्टर से रविवार को श्रद्धालुओं का जत्था सालासर बालाजी महाराज के धाम के लिए पैदल यात्रा पर रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व छात्रावास प्रांगण में भक्तिमय माहौल के बीच यात्रियों को तिलक लगाकर, राखी बांधकर और मंगलकामनाओं के साथ विदा किया गया।

छात्रावास के संरक्षक हीराराम महला, सचिव जयप्रकाश शेषमा और कमल कांत चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर जत्थे को रवाना किया। यह जत्था मंगलवार को सालासर बालाजी महाराज के दरबार में धोक लगाकर परिवार, समाज और देश की खुशहाली की प्रार्थना करेगा।

इस अवसर पर संस्था की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रावास और कोचिंग के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए। संस्था निदेशक गिरधारी महला और सचिव जयप्रकाश शेषमा ने बताया कि बीते 15 वर्षों से यह छात्रावास कुचामन सिटी का एकमात्र ऐसा संस्थान है, जो लगातार सौ प्रतिशत परिणाम दे रहा है और शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

समारोह में आए अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर और साफा बांधकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था संरक्षक हीराराम महला, सचिव जयप्रकाश शेषमा, कानाराम बोचलिया, कमल कांत डोडवाडिया हिरानी, राहुल महला, ललित शेषमा, युवा नेता कमल जाखड़, राजू कीलका, फौजी महेंद्र रॉयल टोड़ास, भंवर खीचड़ आसपुरा, मंगल पारीक नालोट, कैलाश स्वामी मंगलपुरा, शक्ति सिंह आसपुरा, युवा नेता मुकेश थोरी चांदपुरा, एक्स फौजी मूनाराम महला, सुरेश थोरी, भंवर गिला खारिया, प्रकाश सेन, लीलाधर सेन (सचिव सैन समाज), सहसंरक्षक भंवरराम शेषमा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

error: News 1 Rajasthan