कायमखानी हॉस्टल डीडवाना में बीते तेरह वर्षों से चली आ रही असमंजस की स्थिति का आज सौहार्दपूर्ण अंत हुआ। कौमी एकता, समझदारी और सहयोग की भावना के साथ प्रबंध कार्यकारिणी के सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए।
चुनाव प्रक्रिया कार्यवाहक अध्यक्ष मुराद खान कमांडेंट की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में भंवरु खान मैनेजर को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरान की तिलावत से हुई, जिससे आयोजन को एक आध्यात्मिक आरंभ मिला।

हॉस्टल के सचिव सुल्तान खान और वार्डन कादर खान ने बताया कि चुनाव की पारदर्शिता हेतु पहले आमसभा में चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गई, जिनके मार्गदर्शन में नामांकन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।
अध्यक्ष पद के लिए प्रो. राजेश खान धनकोली और मुराद खान कमांडेंट के नाम सामने आए। लेकिन मुराद खान ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए अपना नाम वापस लेकर युवा नेता राजेश खान का समर्थन किया। इस कदम ने कौमी एकता को और मजबूत किया।

सभी पदों पर एक-एक नाम सामने आने से चुनाव अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
इस शांतिपूर्ण और प्रेरणादायक चुनाव प्रक्रिया में जिला परिषद सदस्य मुस्ताक खान खात्यासनी ने भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा—
“हमारी कौम एक बहादुर, वतनपरस्त और बलिदानी कौम है। बुजुर्गों की कुर्बानियां आज भी हमारे लिए मशाल हैं। हमें ‘क़ायम सो कायमखानी’ के मूल्यों को ज़िंदा रखते हुए, एकता और तरक्की की राह पर बढ़ना है।”
नई कार्यकारिणी में सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए जिनमें मुराद खान कमांडेंट को संरक्षक बनाया गया है, जबकि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रोफेसर राजेश खान धनकोली को सौंपी गई है। उपाध्यक्ष के रूप में युसूफ खान छोटी बेरी और महबूब खान मास्टर निंबी कंला को चुना गया है। सचिव पद पर सुल्तान खान मास्टर पायली और सह सचिव के रूप में शौकत अली खान दिलावर बेरी को जिम्मेदारी मिली है। कोषाध्यक्ष का दायित्व अमजद खान टाक निंबी कंला को सौंपा गया है, वहीं उपकोषाध्यक्ष सिकंदर खान उर्फ बबलू डीडवाना बनाए गए हैं। प्रचारक की भूमिका जीवन खान खतियाबासनी निभाएंगे और ऑडिटर के रूप में रावत खान अकाउंटेंट धनकोली को चुना गया है
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख वक्ताओं में
- जिला अध्यक्ष लियाकत अली मास्टर बैरी,
- कप्तान अलादीन खान झड़ौद,
- एडवोकेट मुश्ताक खान छापरी,
- परवेज खान अजीज खान धनकोली
ने भी अपने विचार रखते हुए हॉस्टल और कौम की तरक्की में सहयोग का भरोसा दिलाया।
आमसभा में उपस्थित समस्त सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई दी और उनके साथ पूर्ण सहयोग का संकल्प दोहराया। यह चुनाव न सिर्फ एक सफलता रहा, बल्कि यह कौमी एकता और उम्मीद की एक नई शुरुआत भी साबित हुआ।

