कुचामन सिटी शहर एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है, जहाँ महिलाओं की उत्कृष्टता, नेतृत्व और समाज में उनके अनोखे योगदान को सलाम करने के लिए ‘SHE FEST ICON AWARD 2025’ का भव्य आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक किया जाएगा। नेटस्कोप एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित यह समारोह उन 50 प्रभावशाली महिलाओं को सम्मानित करेगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर समाज को प्रेरित किया है।

इस वर्ष का यह महोत्सव खास इसलिए भी है क्योंकि इसका आयोजन कुचामन सिटी के प्रतिष्ठित RNT Group of Institutions में होगा, जहाँ भव्य मंच, आधुनिक ऑडिटोरियम और शानदार व्यवस्था के बीच महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न पूरे गौरव के साथ मनाया जाएगा। RNT परिसर तीन दिनों तक संगीत, कला, नृत्य और सम्मान समारोहों की चमक से जगमगाता रहेगा, जहाँ जिलेभर की प्रतिभाएँ एक ही मंच पर अपनी चमक बिखेरेंगी।
अवार्ड्स की चयन प्रक्रिया को व्यापक बनाते हुए कुल 25 प्रमुख कैटेगरीज तय की गई हैं। इनमें शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा, महिला उद्यमिता, कला और संस्कृति, स्वास्थ्य एवं वेलनेस, डिजिटल नवाचार, नेतृत्व और प्रशासन, स्टार्टअप और बिजनेस उपलब्धि, सार्वजनिक सेवा, फैशन और क्रिएटिव इंडस्ट्री, परफॉर्मिंग आर्ट्स, साहित्य और लेखन, सामाजिक जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, शिक्षण उत्कृष्टता, उभरती प्रतिभाओं, साहसिक कार्यों, सोशल मीडिया प्रभाव, सांस्कृतिक धरोहर, चिकित्सा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य, जिला गौरव, लाइफटाइम अचीवमेंट और विशेष ज्यूरी सम्मान शामिल हैं। इन श्रेणियों में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।

इस आयोजन के दौरान सम्मानित महिलाओं को प्रीमियम कस्टम ट्रॉफी, गोल्ड एम्बॉस्ड सर्टिफिकेट, ग्रैंड स्टेज फेलिसिटेशन, प्रोफेशनल फोटोशूट, अवॉर्ड वीडियो, 25 से अधिक न्यूज़ पोर्टल्स पर प्रेस रिलीज, सोशल मीडिया ब्रांडिंग, VIP एंट्री और “50 Icons of Digital” बुक में आजीवन डिजिटल प्रोफाइल जैसी विशेष सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। इन सभी से समारोह न सिर्फ सम्मान का मंच बनेगा, बल्कि महिलाओं की उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का माध्यम भी साबित होगा।
नामांकन प्रक्रिया बेहद सरल रखी गई है—आधिकारिक नॉमिनेशन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते हैं, जिसके बाद प्रतिभागियों को कन्फर्मेशन और वेलकम क्रिएटिव भेजा जाता है।
कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए आयोजकों से संपर्क किया जा सकता है।
📞 संपर्क नंबर: 082907 63716
आगामी 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक कुचामन सिटी का RNT Group of Institutions आयोजन के दौरान प्रेरणा, उत्साह और सम्मान की गर्माहट से भर उठेगा, जब हजारों लोगों की मौजूदगी में 50 अद्भुत महिलाओं के सपने, संघर्ष और सफलता का जश्न पूरे शहर की रौनक बनकर चमकेगा।
