कुचामन से गुजरने वाले किशनगढ़–हनुमानगढ़ मेगा हाइवे स्थित मगलाना टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। टोल प्लाजा मैनेजर नरेश सिंह ने कुचामन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 29 नवंबर की रात करीब 12 बजे इकोस्पोर्ट कार (नंबर RJ50 CA 3317) टोल लाइन में आई और अचानक बूम बैरियर तोड़कर आगे निकल गई।
शिफ्ट इंचार्ज द्वारा वाहन रोकने का संकेत देने पर कार में सवार 4–5 युवक नीचे उतरकर टोल कर्मचारी से मारपीट करने लगे। हमलावरों ने धमकी देते हुए कहा— “टोल संचालक को बोल देना कि हर महीने हमारा खर्चा पानी भेजे। उत्तम सिंह पलाड़ा बोलकर गया है, हफ्ता नहीं आया तो अंजाम इससे भी बुरा होगा। मेरी गाड़ी किसी भी तरह का टोल नहीं देगी और मेरे नाम से निकलने वाली गाड़ियों को रोका तो परिणाम बहुत खराब होगा।”

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि टोल प्लाजा पर आए दिन हो रही घटनाओं की जानकारी फोन और लिखित रूप से पहले भी पुलिस को दी जाती रही है, लेकिन स्थितियों में सुधार नहीं हुआ है। मैनेजर ने टोल कर्मियों की सुरक्षा को लेकर तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग की है।टोल कर्मियों ने उत्तम सिंह पलाड़ा सहित अन्य चार–पांच लोगों के खिलाफ कुचामन थाने में रिपोर्ट दी है।
असिस्टेंट प्लाजा मैनेजर नितेश खीचड़ ने भी घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि “टोल कर्मियों की सुरक्षा लगातार खतरे में है। रोजाना धमकियां और मारपीट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। हमने पुलिस को बार-बार अवगत कराया है, फिर भी बदमाशों के हौसले कम नहीं हो रहे। हम मांग करते हैं कि आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई हो, ताकि कर्मचारी सुरक्षित माहौल में अपना काम कर सकें।पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
