लुधियाना में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी राजस्थान जूनियर बास्केटबॉल टीम, डीडवाना में चल रहा प्रशिक्षण शिविर

राजस्थान बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में डीडवाना शहर के राजकीय बांगड़ महाविद्यालय खेल प्रांगण और पिलती स्कूल मैदान पर राजस्थान की जूनियर बास्केटबॉल टीमों का प्रशिक्षण शिविर जोर-शोर से जारी है। यही टीमें आगामी 2 से 9 सितम्बर तक पंजाब के लुधियाना में होने वाली 75वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता (बालक/बालिका वर्ग) में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

नागौर जिला बास्केटबॉल संघ के प्रवक्ता अबरार अली बेरी ने बताया कि खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक राजेश नेनावटी (भीलवाड़ा) और हरजिंद्र सिंह सिद्धू (गंगानगर) को नियुक्त किया गया है।

निरंतर मेहनत का रंग ला रहा बास्केटबॉल में पदक

राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़ ने बालिका वर्ग के प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करते हुए कहा कि, “पिछले एक दशक से किए गए अथाह परिश्रम का लाभ अब हमें मिल रहा है। हमारी टीमें लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पदक ला रही हैं। यह हमारे प्रशिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों में खेल के प्रति जागरूकता का ही परिणाम है कि बास्केटबॉल आज राजस्थान में इतनी ऊँचाई पर पहुंचा है।”

पदक की उम्मीदें फिर मजबूत

प्रशिक्षक हरजिंद्र सिंह सिद्धू ने कहा कि बालक वर्ग ने पिछले चार वर्षों से लगातार पदक हासिल किया है और इस बार भी शानदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है। वहीं प्रशिक्षक राजेश नेनावटी (भीलवाड़ा) ने कहा कि बालिका वर्ग की टीम लगातार अंतिम आठ तक पहुंच रही है और इस बार बेहतर प्रदर्शन कर रैंकिंग सुधारने की संभावना है।

डीडवाना बना बास्केटबॉल का केंद्र

गौरतलब है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बास्केटबॉल की पाँचों श्रेणियों (सब-जूनियर, जूनियर, यूथ, सीनियर, बालक-बालिका) के प्रशिक्षण शिविर पिछले चार वर्षों से डीडवाना में ही आयोजित किए जा रहे हैं। लगातार कैंप होने से डीडवाना अब राजस्थान का बास्केटबॉल हब बनता जा रहा है।

error: News 1 Rajasthan