राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को डीडवाना में भव्य “रन डीडवाना – फिट डीडवाना” रैली का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन श्रीकांत क्लब और नागौर जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
संघ के प्रवक्ता अबरार अली बेरी ने बताया कि यह रैली खेलों के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर निकाली जाएगी। उनकी स्मृति में देशभर में हर वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। रैली सांय 5 बजे सुभाष सर्किल से प्रारंभ होकर 7 डी मार्ग होते हुए राजकीय बांगड़ महाविद्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक तक पहुँचेगी।

बैठक में बनी रूपरेखा
रैली की तैयारियों को लेकर बस स्टैंड स्थित होटल वंश में दोनों संगठनों की बैठक हुई। आरबीए अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनके करिश्माई खेल, देशभक्ति और समर्पण से आने वाली पीढ़ियों को परिचित कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को शाम 5 बजे पूरा डीडवाना दौड़ेगा और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।
श्रीकांत क्लब अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र की सभी स्कूलों, एकेडमीज, खिलाड़ियों और खेल संघटनों को आमंत्रित किया जाएगा, जिससे आयोजन और भी भव्य हो सके।

आयोजन की जिम्मेदारी और विशेष आकर्षण
इस रैली के सफल संचालन हेतु सुरेश मारोठिया और एडवोकेट वी.पी. सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों के निर्देशन में रैली का संचालन होगा।
रैली के समापन पर राजकीय बांगड़ महाविद्यालय खेल मैदान में वयोवृद्ध खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
बड़ी संख्या में मौजूद रहे खेलप्रेमी
बैठक में महावीर ओझा, चतुर्भुज मुंदड़ा, गोविंद मोट, जेपी पसारी, गोविंद गुर्जर, महेंद्र सिंह पंवार, मोहम्मद नईम, अनंत शर्मा, रघुनाथ प्रसाद, बनवारी मोट, अशोक सारस्वत, हनुवंत सिंह, किशोर माली, नवीन सोनी, अबरार अली बेरी सहित बड़ी संख्या में दोनों संगठनों के पदाधिकारी और खेलप्रेमी मौजूद रहे।