भाडासर को मिली बड़ी सौगात: विधायक यूनुस खान ने किया 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास

डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भाडासर में आज विकास का एक नया अध्याय लिखा गया। क्षेत्र के
विधायक एवं पूर्व मंत्री यूनुस खान ने अपने विधायक विकास कोष से 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर सामुदायिक भवन निर्माण का शिलान्यास किया। यह भवन भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र की सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।

भादवी बीज पर रखी विकास की नींव

कार्यक्रम का शुभारंभ लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज के अवतरण दिवस भादवी बीज के पावन अवसर पर हुआ। विधायक यूनुस खान ने इस मौके पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि आज का यह दिन भाडासर के लिए ऐतिहासिक बन गया है, क्योंकि यह भवन आने वाली पीढ़ियों को विकास और सहयोग का प्रतीक बनेगा।

क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता – यूनुस खान

जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक यूनुस खान ने कहा कि “क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है। जनता की बुनियादी आवश्यकताओं – पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा और सड़क जैसी सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य है। जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सभी के लिए समान रूप से काम करना मेरा संकल्प है।”

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी ही विश्वास की असली कुंजी है। भाडासर के सामुदायिक भवन का शिलान्यास केवल एक ईंट रखने का कार्य नहीं, बल्कि यह जनता के सहयोग, विश्वास और उनकी विकासशील सोच का प्रतीक है।

भूमि उपलब्ध कराने वालों का सम्मान

सामुदायिक भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने वाले दामोदर प्रसाद स्वामी और हितेश्वर जाखड़ का विधायक यूनुस खान ने विशेष सम्मान कर आभार व्यक्त किया।
सभी आगंतुकों का स्वागत डाकीपुरा सरपंच महेंद्र मेघवाल ने किया। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें श्रीमती मंजू मेघवाल (प्रधान, मौलासर), मुस्ताक अली (सरपंच प्रतिनिधि, धनकोली), अल्लादीन खान (पूर्व सरपंच, निम्बी कलां), श्रवण राम बिजारणिया (सरपंच, अलखपुरा), कल्याण प्रसाद गौड़ (पूर्व पंचायत समिति सदस्य), नारायण राम बिजारणिया (पंचायत समिति सदस्य), मुस्ताक खान (सीआई), इकबाल खान (झाड़ोद), सदिक खान (पूर्व पार्षद), डॉ. अब्दुल मूतलिब (कोटवाल) एवं लक्ष्मी देवी (सरपंच, दीनदारपुरा) शामिल रहे ।

error: News 1 Rajasthan