परबतसर उपखंड के निकटवर्ती गाँव कंवलाद में इस बार माहौल पूरी तरह भक्ति भाव से सराबोर रहने वाला है। यहाँ 27 और 28 अगस्त को दो दिवसीय धार्मिक आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर श्री वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा, वहीं तेजा भक्तों के लिए विशाल तेजा गायन और महाप्रसादी का विशेष आयोजन रखा गया है।

गौशाला अध्यक्ष राजेन्द्र भींचर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 27 अगस्त को दिन में जोत प्रज्वलन के साथ होगा। इसके बाद शाम को भक्तिभाव से ओत-प्रोत विशाल तेजा गायन होगा, जिसमें भक्तजन वीर तेजाजी महाराज की महिमा का रसपान करेंगे।
आयोजन के दूसरे दिन 28 अगस्त की सुबह वेद-मंत्रों की गूंज के बीच हवन और पूजन होगा। इसके पश्चात प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। दोपहर में सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल महाप्रसादी का आयोजन रहेगा।

आयोजन समिति ने समस्त ग्रामवासियों और आसपास के श्रद्धालुओं से इस पावन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने और तेजाजी महाराज के आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।