‘सभापति मुर्दाबाद’ के नारों संग समाप्त हुई नगर परिषद की बैठक, विधायक कोष से होगा तेजा सर्किल का जीर्णोद्धार

सभापति मुर्दाबाद’ के नारों संग समाप्त हुई नगर परिषद की बैठक, सभापति ने छोड़ी कुर्सी

वीर तेजा सर्किल के जीर्णोद्धार को मिली हरी झंडी

कुचामन नगर परिषद कार्यालय सभागार में आज साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सभापति आसिफ खान ने की। बैठक में आयुक्त देवीलाल बोचल्या, उपसभापति हेमराज चावला, नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया सहित कई पार्षद मौजूद रहे।
सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वीर तेजा सर्किल का जीर्णोद्धार विधायक कोटे से 31 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा।

पार्षद भत्ते और अधूरे काम पर उठी आवाज

बैठक में पार्षदों ने पिछले 15 महीनों से पार्षद भत्ता न मिलने पर नाराजगी जताई और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। पार्षद बाबूलाल कुमावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बोर्ड के कार्यकाल में स्वीकृत प्रस्ताव धरातल पर नहीं उतरे और शहर में जनता की परेशानियां जस की तस बनी हुई हैं। इस पर सभापति आसिफ खान ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में ही सबसे अधिक विकास कार्य हुए हैं, जबकि भाजपा के कार्यकाल का रिकॉर्ड कमजोर रहा है।

शहर की सड़कों और नालियों की बदहाली पर चर्चा

पार्षद मानसिंह ने कुचामन शहर में कई इलाकों में सड़को पर हुए गहरे गड्ढों और टूटी नालियों की मरम्मत की मांग रखी। सभापति ने आश्वासन दिया कि जल्द निरीक्षण कर बजट प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने कहा कि आपात स्थिति वाले क्षेत्रों में तुरंत काम शुरू होगा।

खसरा नंबर 573 पर गरमी, धरने की चेतावनी

नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने आरोप लगाया कि शहर से 8 किलोमीटर दूर स्थित खसरा नंबर 573 की स्वमोटो 90-ए कार्रवाई कर दी गई, जबकि आबादी क्षेत्रों की 90-ए अभी लंबित है। उन्होंने चेतावनी दी कि 7 दिन में जांच नहीं हुई तो धरना दिया जाएगा।

पुराने प्रस्तावों के क्रियान्वयन पर उठे सवाल

पार्षद अयूब शेख, बाबूलाल कुमावत, नरसी कुमावत और भागीरथराम कुमावत ने पूर्व विधायक रामेश्वर लाल चौधरी और स्व. हरिश्चंद्र कुमावत की प्रतिमा स्थापना एवं मार्ग का नामकरण कार्य शुरू न होने पर सवाल उठाए। आयुक्त ने आश्वासन दिया कि ये कार्य भी जल्द पूरे होंगे।

भाजपा पार्षदों का हंगामा, सभापति पर भेदभाव के आरोप

भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद बाबूलाल कुमावत ने सभापति पर निजी हित साधने और अपनी कॉलोनी में ही विकास कार्य करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जनता के हित में कोई काम नहीं हुआ, यह कार्यकाल सिर्फ सभापति के हित का रहा है।” इसके बाद भाजपा पार्षदों ने ‘सभापति मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। माहौल गरम होते ही सभापति बैठक छोड़कर बाहर चले गए। इस अवसर पर बाबू लाल कुमावत ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, “सच सुनने का साहस रखो, भागने से कुछ नहीं होगा… जनता सब समझती है।”

error: News 1 Rajasthan