कुचामन में बढ़ते अपराधों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, विनायक कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में दुकान के टूटे ताले, चोरों ने एसपी को दिया सीधा चैलेंज


डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी की शांत मानी जाने वाली फिजा अब चोरों के हौंसलों से कांप रही है। पहले ज्वैलरी शॉप और अब किराणा स्टोर — लगातार हो रही चोरियों ने न सिर्फ शहरवासियों की नींद उड़ा दी है बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। चोर अब इतना बेखौफ हो चुके हैं कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर को भी खुलेआम चुनौती दे दी है।

बुधवार शाम एसपी ऋचा तोमर ने कुचामन में शांति समिति और सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक की थी, जिसमें शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने गश्त में कमी और बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई थी। बैठक में एसपी ऋचा तोमर ने शहर में अपराधों पर रोकथाम कि बात कही थी लेकिन चोरों ने बैठक के खत्म होने के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस को करारा जवाब दे डाला।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सीकर रोड स्थित विनायक कॉम्प्लेक्स के पास कृष्णा डिपार्टमेंटल स्टोर का शटर तोड़कर तीन चोर अंदर घुसे और दुकान में मौजूद नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ कैद हुई है, जिसमें तीन बदमाश चोरी की पूरी वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।

दुकानदार विक्रम चौधरी ने कुचामन पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले में रखी करीब 2.5 लाख रुपये की नकदी के साथ-साथ करीब 50 डिब्बियां केसर की भी ले उड़े। पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

यह वारदात सिर्फ एक दुकान तक सीमित नहीं है — कुछ दिन पहले ही शहर के एक ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर आए एक चोर ने दिनदहाड़े सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। अब तक पुलिस उस आरोपी को भी पकड़ नहीं सकी है, और दूसरी तरफ अपराधी हैं कि अब पुलिस अधीक्षक को ही चुनौती देने लगे हैं।

कुचामन में लगातार हो रही चोरियों ने जहां व्यापारियों में डर का माहौल बना दिया है, वहीं आमजन में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी नाराजगी है। शहर के बीचोबीच स्थित इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि चोरों के इस ओपन चैलेंज का जवाब एसपी ऋचा तोमर किस सख्ती के साथ देती हैं। फिलहाल तो ऐसा लग रहा है जैसे चोरों के सामने कुचामन पुलिस के हौंसले पस्त हो चुके हैं। जनता उम्मीद लगाए बैठी है कि ये चुनौती एसपी के लिए एक अलार्म साबित हो और अगली खबर चोरों की गिरफ्तारी की हो, न कि एक और चोरी की।

error: News 1 Rajasthan