पूर्व कैबिनेट मंत्री और डीडवाना विधायक यूनुस खान का 61वां जन्मदिन शुक्रवार को डीडवाना के जन सेवा केंद्र, पर भव्यता, आत्मीयता और उत्साह के साथ मनाया गया। यह सिर्फ एक जन्मदिन नहीं था, बल्कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रेम, निष्ठा और जनसमर्थन का ऐसा भावपूर्ण दृश्य बना, जिसने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

61 केक लेकर पहुंचा कार्यकर्ता, जनसेवक को जताया स्नेह
जन्म के 61 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यकर्ता 61 केक लेकर जन सेवा केंद्र पहुंचा। जैसे ही यूनुस खान ने सभी केक एक साथ काटे, जनसमूह में उत्साह की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने एक सुर में “विकास पुरुष यूनुस खान अमर रहें” के नारों से परिसर गूंजा दिया। स्वयं विधायक ने कार्यकर्ताओं को मिठाइयां खिलाकर यह पल साझा किया। यह दृश्य न केवल भावुक कर देने वाला था बल्कि जन-जन के प्रतिनिधि के प्रति जनता की आत्मीयता का प्रतीक भी बन गया।
केवल उत्सव नहीं, समाजसेवा भी बनी जन्मदिन की पहचान
जहां एक ओर जन सेवा केंद्र पर माला, साफा और गुलदस्तों के साथ स्वागत हो रहा था, वहीं दूसरी ओर समाजसेवा को प्राथमिकता देते हुए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया। समर्थकों ने इसे “हर जन्मदिन एक संकल्प” की भावना से जोड़ा।

छात्राओं संग संवाद: शिक्षा को बताया जीवन की दिशा
विधायक यूनुस खान ने महिला महाविद्यालय में छात्राओं संग जन्मदिन मनाया। उन्होंने छात्राओं से कहा, “शिक्षा केवल एक डिग्री नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाली रोशनी है। बेटियां आत्मनिर्भर बनें, समाज में बदलाव की वाहक बनें – यही सच्चा तोहफा होगा।” उन्होंने महाविद्यालय की निरंतर प्रगति की कामना की।

विकास का खाका: जल्द खुलेंगे जिला स्तरीय कार्यालय
कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए यूनुस खान ने कहा कि “डीडवाना अब एक नया जिला बन चुका है और इसके विकास की जिम्मेदारी और भी बड़ी हो गई है। हम जल्द ही जिला स्तरीय सभी कार्यालयों को खोलने की दिशा में कार्य करेंगे।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि “पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के समाधान के लिए हमारी प्रतिबद्धता अडिग है। हम विकास के हर पहलू पर गंभीरता से कार्य करेंगे।”

“तीसरी बार विधायक बना हूँ तो सिर्फ आप सभी की बदौलत”
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि “आप सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की वजह से ही मैं तीसरी बार विधायक बना हूँ। यह विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने आश्वस्त किया कि वे जनता के विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

नगर से लेकर गांव तक उमड़ा जनसैलाब
कार्यक्रम में शहर व गांवों से आए जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, पूर्व पार्षदों, छात्र-छात्राओं और हजारों नागरिकों ने हिस्सा लिया। जनसेवा केंद्र पर दिनभर बधाइयों का तांता लगा रहा।
विशेष रूप से महावीर प्रसाद औझा, प्रभूराम कड़ेला, कृष्ण बिहारी व्यास, कमलेश पंवार, सुभाष गौड़, हुकमाराम खरवालिया, डॉ. अब्दुल मुतलीफ, भंवरलाल सोनी, अब्दुल सलाम सरपंच प्रतिनिधि बालिया, एल.डी. पूजारी, अनिल थानवी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

इस बार का विधायक यूनुस खान का जन्मदिन केवल उत्सव नहीं, एक जन-संवाद, समाजसेवा और विकास की नई राह पर प्रतिबद्धता का संकल्प बन गया – जहां केक की मिठास से ज्यादा जनता के विश्वास और उम्मीदों के स्वर गूंज रहे थे।