भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के परिणामों में डीडवाना नगर परिषद् ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश व जिले में सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया है।
नगर परिषद डीडवाना ने नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले में प्रथम स्थान, अजमेर संभाग की 38 नगरीय निकायों में तीसरा स्थान, तथा पूरे राजस्थान की 242 निकायों में 28वां स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

यह सफलता नगर परिषद के प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर महेन्द्र कुमार मीणा तथा नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह के कुशल नेतृत्व और समर्पित टीमवर्क का परिणाम है। परिषद द्वारा नगरीय स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, जन जागरूकता, सूचना तकनीक और निगरानी प्रणाली में लगातार सुधार किए गए।

परिणाम घोषित होने के बाद नगर परिषद कार्यालय में आयोजित एक समारोह में आयुक्त भगवान सिंह और सहायक अभियंता दलीप सिंह निरबाण ने सर्वेक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले कार्मिकों को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित अधिकारियों में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) पन्ना राम गुर्जर, एसबीएम एम.आई.एस. इंजीनियर श्रीकांत जोशी एवं सहायक सफाई निरीक्षक पप्पूलाल प्रमुख रहे।
इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) दिलीप कुमार, सहायक राजस्व निरीक्षक पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक महेश कुमार चायल और दीपचन्द सहित परिषद के अन्य कार्मिक भी मौजूद रहे।

आयुक्त भगवान सिंह ने इस सफलता को नागरिकों और टीम की संयुक्त मेहनत का परिणाम बताया और कहा कि आगामी वर्षों में और बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने की दिशा में काम किया जाएगा। प्रशासक महेन्द्र मीणा ने कहा कि यह सफलता योजनाबद्ध व पारदर्शी कार्यप्रणाली की सशक्त मिसाल है।
