इंडियन चोकबॉल फेडरेशन की वार्षिक बैठक आज नागौर के कामधेनु एजुकेशन ट्रस्ट में आयोजित हुई, जिसमें देशभर के पदाधिकारियों, राज्यों के सचिवों और अध्यक्षों की उपस्थिति रही। इस विशेष अवसर पर YKP (Youngest) School के होनहार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन और जिले का नाम गौरवान्वित करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि IPS / ADGP एम.एफ. फारूकी और इंडियन चोकबॉल फेडरेशन की राष्ट्रीय सचिव डॉ. रश्मि विज ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिन्ह प्रदान किए। उन्होंने YKP स्कूल के विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्यजनों ने YKP के प्रशिक्षकों और स्कूल प्रशासन को भी खिलाड़ियों के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में YKP स्कूल की उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें उनकी राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी को दर्शाया गया।
YKP स्कूल के खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया है कि लगन, अनुशासन और निरंतर प्रयास से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है। इस गौरवशाली पल ने न केवल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि नागौर और डीडवाना – कुचामन जिले के युवाओं को भी प्रेरणा दी हैं ।


