हज यात्रा 2025 में शामिल होने वाले डीडवाना – कुचामन और नागौर जिले के चयनित हज यात्रियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नागौर गोपाल जीनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल डीडवाना – कुचामन और नागौर जिले के कुल 462 हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से यह दो दिवसीय कार्यक्रम 16 और 17 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हज यात्रियों को मक्का और मदीना में किए जाने वाले धार्मिक कर्तव्यों (अरकान-ए-हज), उनकी विभिन्न गतिविधियों, स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आवश्यक टीकाकरण, यात्रा के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों एवं हज कमेटी द्वारा जारी व्यवस्थागत दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी देना है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर ने बताया की प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर नागौर और डीडवाना – कुचामन जिले के चार विभिन्न स्थलों ग्रीन हाउस दरगाह सूफी साहब, नागौर, अंजुमन कॉलेज, मकराना, ,कायमखानी हॉस्टल, डीडवाना और कला जमात खाना, बासनी में आयोजित किए जाएंगे ।

इन शिविरों में राज्य हज कमेटी द्वारा नियुक्त अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम यात्रियों को मार्गदर्शन प्रदान करेगी। प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख प्रशिक्षकों में मोईनुदीन अशरफी, मौलाना मोहम्मद हनीफ रिजवी, अब्दुल अजीज गौरी, शौकत गौरी, तवरेज खां, सदाकत खां, मौलाना जावेद अमरदी, मौलाना फारूक, हाजी अब्दुल हमीद शोरगर, सैयद नईमुदीन, अब्दुल अलीम, मोहम्मद रफीक, रमज़ान खान एवं शाहीन कौसर शामिल हैं।

प्रशिक्षण शिविर में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ यात्रियों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी, जिसमें अनिवार्य टीकाकरण भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, हज के दौरान आपातकालीन स्थिति में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं, समूह के साथ समन्वय, तथा सऊदी अरब में प्रशासनिक व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी जाएगी।

जीनगर ने बताया की यह कार्यक्रम हज यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उन्हें न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से भी उन्हें तैयार किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं राज्य हज कमेटी के सहयोग से यह आयोजन यात्रियों की यात्रा को सफल, सुरक्षित और सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।