
सत्यनारायण जायलवाल बने कुमावत युवा शक्ति कुचामन के अध्यक्ष – सामाजिक बदलाव और युवा जागृति की नई पहल
कुचामन सिटी के यूथ आईकन, प्रतिष्ठित समाजसेवी सत्यनारायण जायलवाल को कुमावत युवा शक्ति कुचामन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राजस्थान कुमावत युवाशक्ति के संरक्षक लादूराम मोरवाल की अनुशंसा पर की गई, जिससे समाज में हर्ष और उमंग का माहौल बन गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नावाँ से कुमावत युवाशक्ति नावाँ के अध्यक्ष प्रभुराम किरोड़ीवाल अपनी टीम सहित कुचामन पहुंचे और नव-नियुक्त अध्यक्ष का भव्य स्वागत कियासाथ ही माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर उपस्थित समाज बंधुओं ने जायलवाल का अभिनंदन किया।…