
“कुचामन में गूंजा या हुसैन का नारा: 6 ताजियों के भव्य जुलूस में उमड़ा जनसैलाब, अदब-अकीदत और एकता की मिसाल बना मुहर्रम पर्व”
कुचामन में परंपरागत श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया गया मोहर्रम पर्व हजारों की भीड़ के साथ निकले 6 ताज़िए इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे, हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों की कर्बला में दी गई शहादत की याद में रविवार को कुचामन सिटी में मुहर्रम का पर्व परंपरागत श्रद्धा, अकीदत और अनुशासन के साथ मनाया गया। यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और सामूहिकता का बेहतरीन उदाहरण भी प्रस्तुत कर गया।कुचामन शहर…