
मार्बल नगरी में गुर्जर प्रतिभाओं का महासम्मान
26 जुलाई को किशनगढ़ में पहली बार होगा प्रदेश स्तरीय ‘वीर गुर्जर प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह’ राजस्थान की सांस्कृतिक धरती किशनगढ़ इस बार एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी, जब 26 जुलाई को गुर्जर समाज की प्रतिभाओं और समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए विशाल प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। “हमारी प्रतिभा – हमारा गौरव” की थीम पर आधारित यह आयोजन न केवल एक समारोह होगा, बल्कि समाज की ताक़त और तरक्की का प्रदर्शन भी करेगा। किशनगढ़ तैयार है ऐतिहासिक पल के लिए…