
16 मार्च को होगा निशुल्क मासिक हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन
लायंस क्लब कुचामन सिटी, लायंस चेरेटिबल ट्रस्ट कुचामन सिटी के तत्वावधान में श्री सीतादेवी सत्यनारायण क़ाबरा चैरिटेज के सौजन्य से श्री रामजीवन काबरा रोग निदान केंद्र पर ह्रदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर वार रविवार दिनांक 16 मार्च 2025 को आयेाजित होगा। शिविर में सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर सुनील जैन अपनी सेवाएं देंगे। शिविर के लिए रेजिस्ट्रेशन सुबह 9ः30 बजे से शुरू होंगे।लायंस चेरेटिबल ट्रस्ट कुचामन सिटी के लॉयन नरेंद्र जैन ने बताया की शिविर में विभिन्न तरह की जांचें और विशेषज्ञ डॉक्टर…