
रॉन्टजन जयंती पर कुचामन के राजकीय जिला अस्पताल के एक्स-रे विभाग में हुआ भव्य आयोजन
कुचामन सिटी के राजकीय जिला चिकित्सालय के एक्स-रे विभाग में गुरुवार को एक्स-रे के महान आविष्कारक विल्हेम कॉनराड रॉन्टजन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारियों, रेडियोग्राफर एवं चिकित्सा कर्मियों ने एक्स-रे तकनीक के जनक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि रॉन्टजन के एक्स-रे आविष्कार ने चिकित्सा जगत में एक अभूतपूर्व क्रांति ला दी। उनके इस योगदान…