उल्लास के साथ मनाया वार्षिक उत्सव उमंग 2025
वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने दी देशभक्ति व राजस्थानी तरानों पर रंगारंग प्रस्तुतियां
शिक्षा नगरी कुचामन शहर के ग्लोबल एजुकेशन हब में संचालित मारवाड़ पी जी महाविद्यालय, ग्लोबल इंटरनेशनल एकेडमी, ग्लोबल फार्मेसी कॉलेज और ग्लोबल आई टी आई के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक उत्सव उमंग 2025 का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजन किया गया I
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एनसीसी जोधपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल जे एस राठौड़, अध्यक्ष बनवारी लाल पचार, सचिव सुल्तान सिंह थालोड़, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार बिजारणियां, मारवाड़ पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसआर कुमावत , ग्लोबल इंटरनेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या प्रतिमा पंवार , ग्लोबल फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र चौबदार तथा ग्लोबल आई टी आई के प्राचार्य दानाराम भींचर ने विधिवत रूप से सरस्वती माँ के समक्ष वैदिक मंत्रोचार के साथ दीप प्रज्वलित कर किया I
सचिव सुल्तान सिंह थालोड़ ने अपने स्वागत उद्बोधन के द्वारा समागत अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन प्रणाली को अपनाने पर बल दिया दिया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल जे एस राठौड़ ने महाविद्यालय में संचालित थ्री राज गर्ल्स एनसीसी बटालियन की छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यार्थियों को ऊर्जा व जोश के साथ लक्ष्य केंद्रित अध्ययन करने को कहा I

विधार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति तथा राजस्थानी संस्कृति से जुड़े नगमों पर शानदार प्रतुस्तियाँ देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया I सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना ” हे शारदे माँ ” के नृत्य से किया गया I इस अवसर पर राजस्थानी संस्कृति से सराबोर नृत्य की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटौरी वही नृत्य केसरियां रंग ने कार्यक्रम में देशभक्ति के जज्बे का संचार किया I इस अवसर पर थीम आधारित सतयुग से कलयुग की और प्रस्तुति ने भारतीय सनातन परम्परा से भाव विभोर किया I

शैक्षणिक – सह शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया पुरुस्कृत
आयोजन के दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र में शैक्षणिक तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया I पुरस्कार वितरण के अंतर्गत परीक्षा परिणामों , खेलों ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्धितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे मेधावी छात्र छात्राओं को क्रमशः स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया I कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया Iकार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक मकराना रूपाराम मुरावतिया, कुचामन निजी शिक्षण संस्थान एसोसिएशन के चैयरमैन गोविंदराम शेषमा, सेवानिवृत वन अधिकारी रामचंद्र ओगरा, पूर्व सीबीईओ जगदीश रॉय , कैप्टन भंवर सिंह, दानाराम पचार, रामेश्वर लाल थालौड़, कैप्टन ज्ञानचंद पचार, ज्ञानाराम रणवां , मनीष रार, डॉ.ओ पी बिशु , डॉ राजेश चौधरी, डॉ हरीश कुमावत, खेमाराम रणवां, सोहन लाल सुंडा, चेनाराम लोरा, जिम्नास्टिक कोच बाबुलाल कमेडिया, ,रमेश रुलानिया, जीवनराम जाखड़ , सीताराम चौधरी, सुल्तान सिंह कल्याणपुरा, देवीलाल कुमावत, भूराराम शेषमा, बेगाराम कुकणा, छिगन लाल शर्मा , अनिल शर्मा, विमल शर्मा आदि मंचस्थ रहे I

कार्यक्रम के समापन अवसर पर कोषाध्यक्ष सुनील कुमार बिजारणियां ने अपने धन्यवाद उद्बोधन के द्वारा समागत अतिथियों का आभार जताते हुए कार्यक्रम के सफल सञ्चालन हेतु सभी कर्मचारियों, व्यवस्थापकों तथा विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया I कार्यक्रम का संचालन याकूब अली तथा प्रकाश भींचर ने किया Iइस अवसर पर जय सिंह, ईश्वरराम बुगालिया के साथ मारवाड़ पी जी महाविद्यालय, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, फार्मेसी तथा आई टी आई के समस्त कर्मचारियों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभाला I