कुचामन सिटी निवासी सारिका चौधरी को AICC ने बीती 20 फ़रवरी को राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था । महिला कांग्रेस की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी मिलने के बाद सारिका चौधरी रविवार 9 मार्च को पहली बार कुचामन सिटी पहुंचेगी ।

सारिका चौधरी के महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कुचामन आगमन पर क्षेत्र के लोग उत्साहित है ।

सारिका चौधरी के महिला कांग्रेस की मुखिया घोषित होने के बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग देखने को मिल रही है ।

समर्थकों ने जगह जगह पोस्टर और प्रवेश द्वार बनाकर स्वागत करने का कार्यक्रम तय किया है । प्रदेशाध्यक्ष चौधरी नियुक्ति के बाद कल पहली बार जयपुर से कुचामन आएगी ।

चौधरी के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की और से जयपुर से कुचामन के बीच पूरे रास्ते पर जगह जगह स्वागत सम्मान समारोह रखा गया है ।
भाटीपुरा मोड़ पर होगा भव्य स्वागत
महिला कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सारिका चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ियों के क़ाफ़िले के साथ जयपुर से कालवाड़,होते हुए भाटीपुरा पहुंचेगी जहां डीडवाना – कुचामन जिले की सीमा में प्रवेश के समय उनका भव्य स्वागत किया जाएगा ।

इसके।बाद सारिका चौधरी काफिले के साथ नावां होते हुए कुचामन के स्टेशन रोड से जुलूस के रूप में डीडवाना रोड पर स्थित चौधरी कृषि फार्म पहुंचेगी । चौधरी कृषि फार्म पर आयोजित स्वागत समारोह के बाद एक जनसभा आयोजित की जाएगी ।