राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई (CAPP) की ओर से स्वच्छता एवं सीवरेज प्रणाली के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य नागरिकों को सीवरेज के रखरखाव और स्वच्छ पर्यावरण के महत्व से अवगत कराना रहा।

यह रैली आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार के निर्देशन में, अधिशासी अभियंता राजकुमार मीना के मार्गदर्शन और सहायक अभियंता अनिल सैनी के सहयोग से आयोजित हुई। सुरजी देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधनाचार्या अनुराधा सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर और गूंजते नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया—
“सीवरेज प्रणाली को अपनाना है, गंदगी को दूर भगाना है”
“हम सबका एक ही नारा, स्वच्छ रहे कुचामन शहर हमारा।”
रैली का मार्ग सुरजी देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारम्भ होकर पुराना बस स्टेण्ड, गोल प्याउ, पलटन गेट, सदर बाजार, बालाजी मार्केट, कनोई पार्क होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण पर समाप्त हुआ। लगभग 500 छात्राओं ने इसमें भाग लेकर सराहनीय योगदान दिया।
विशेषज्ञों ने दिए संदेश
कार्यक्रम के दौरान CAPP के सामाजिक विकास विशेषज्ञ देवेन्द्र सिंह ने नागरिकों से आह्वान किया कि सड़कों पर कचरा न फैलाएं, सार्वजनिक स्थानों को गंदा न करें और शौचालय का नियमित उपयोग करें। उन्होंने कहा—
“स्वच्छता केवल पर्यावरण को ही नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य को भी सुरक्षित करती है। जब परिवेश स्वच्छ होता है तो जीवनशैली स्वतः ही स्वस्थ और सक्रिय बनती है।”

इसी क्रम में CAPP की सविता शर्मा ने सीवरेज प्रणाली के लाभ समझाते हुए बताया कि आरयूआईडीपी द्वारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया गया है। घरेलू अपशिष्ट जल को सीवर लाइन के जरिए प्लांट तक ले जाकर ट्रीट किया जाएगा और उसका उपयोग कृषि कार्यों में होगा। साथ ही उन्होंने सीवर कनेक्शन के फायदे और इसके रखरखाव पर भी विस्तार से जानकारी दी।
सहयोगियों की रही भूमिका
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधनाचार्या अनुराधा सोनी, शिक्षिकाएं राखी जी, त्रिवेणी शर्मा, सुमन चौधरी, समाजसेवी मदन सिंह, मधुसूदन शेखावत, राजेन्द्र सिंह, किरण कंवर सहित एल एण्ड टी के एसओटी किशन सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।