“शहर को स्वच्छ रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी” — सभापति सुरेश सिखवाल।लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने किया स्वागत, स्वच्छता अभियान में सहयोग का दिया आश्वासन

शहर को स्वच्छ रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी” — सभापति सुरेश सिखवाल

लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने किया स्वागत, स्वच्छता अभियान में सहयोग का दिया आश्वासन

कुचामन सिटी नगर परिषद सभापति पद की कमान संभालने के बाद सुरेश सिखवाल के अभिनंदन का क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

लॉयन्स क्लब के पदाधिकारियों ने किया अभिनंदन

संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, संरक्षक लॉयन पवन जैन, पूर्व अध्यक्ष लॉयन पवन सांभरवाला, निदेशक लॉयन ललित काबरा, लॉयन मुरलीमनोहर स्नेही, लॉयन विष्णु मोयल, लॉयन संदीप अग्रवाल, लियो क्लब अध्यक्ष लियो कुणाल शर्मा और अनंत तिवाड़ी ने सभापति सिखवाल का साफा, दुपट्टा और माल्यार्पण कर सम्मान किया। सभी ने उन्हें सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं और मंत्री विजय सिंह चौधरी का भी आभार व्यक्त किया, जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से यह जिम्मेदारी सिखवाल को मिली है।

स्वच्छता को दी प्राथमिकता

स्वागत समारोह में शहर की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर सभापति सुरेश सिखवाल ने कहा — “शहर को स्वच्छ रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है और नगर परिषद इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी।”

क्लब ने दिया सहयोग का भरोसा

लॉयन राम काबरा ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने की इस मुहिम में लॉयन्स क्लब भी परिषद के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि नगर परिषद चाहें तो क्लब को दो वार्ड गोद देकर देखरेख की जिम्मेदारी सौंप सकती है। क्लब इस कार्य को पूरी निष्ठा से निभाएगा।

error: News 1 Rajasthan