कुचामन सिटी : श्री रेगर समाज पंचायत विकास समिति के चुनाव सम्पन्न, अशोक मोहनपुरिया बने अध्यक्ष

श्री रेगर समाज पंचायत पंचायत विकास समिति के द्विवार्षिक चुनाव बड़े उत्साह और लोकतांत्रिक माहौल में सम्पन्न हुए। कुचामन के श्री रैगर समाज पंचायत भवन में मतदान प्रक्रिया द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव पदों के लिए वोटिंग हुई । चुनाव में सबसे पहले कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश चन्द मोहनपुरिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

चुनाव परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर अशोक मोहनपुरिया ने 181 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रामनिवास जाटोलिया को 100 और मालचन्द सेवलिया को 80 मत मिले। अशोक मोहनपुरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 81 मतों की बढ़त से विजय दर्ज की।

उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार मोहनपुरिया ने 211 मत प्राप्त किए और दिवर चन्द मोर्य को 142 मत मिले। राजेश कुमार ने 69 मतों से जीत दर्ज की। इसी तरह सचिव पद पर ओमप्रकाश खोरवाल ने 185 मत पाकर 167 मत प्राप्त करने वाले भारत कुमार रेगर को 18 मतों से हराया। सहसचिव पद पर महेश कुमार जाटोलिया ने 206 मत पाकर विजय कुमार कांसोटिया (147 मत) को 59 मतों से पराजित किया।

कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश चन्द मोहनपुरिया का निर्विरोध निर्वाचित होना समाजजनों के बीच सहमति और एकजुटता का प्रतीक रहा।

निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने में पीठासीन अधिकारियों के रूप में जगदीश प्रसाद जाटोलिया और गणपतलाल मोहनपुरिया ने भूमिका निभाई। वहीं, चुनाव अधिकारी के रूप में सुरजमल झाडोटिया, रघुनाथ गुसाईवाल, पांचुराम मोहनपुरिया, नीरज झाडोटिया, ईश्वरलाल डबरिया, बाबुलाल कांसोटिया, किशनलाल कांसोटिया और जगदीश प्रसाद डबरिया ने जिम्मेदारी संभालकर पूरे चुनाव को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न करवाया।

मतदान स्थल पर सुबह से ही समाज के लोगों में उत्साह देखने को मिला। लंबी कतारों में खड़े मतदाताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभाई। नतीजों की घोषणा होते ही विजेताओं के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें फूलमालाओं से स्वागत कर बधाई दी गई।

error: News 1 Rajasthan