कुचामन सिटी की बेटी यशस्वी राठौड़ ने एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में लहराया परचम, जीता स्वर्ण और दो रजत पदक । मंत्री विजय सिंह चौधरी ने दी शुभकामनाएं

कुचामन सिटी उपखंड के पाँचवा गांव की बेटी यशश्वी राठौड़ पुत्री दिलीप सिंह राठौड़ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियन निशानेबाजी प्रतियोगिता में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया।

यशश्वी ने युगल मुकाबले में स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं एकल और मिश्रित स्पर्धाओं में दो रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर और मिठाइयाँ बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

यशश्वी ने जताया गर्व और कृतज्ञता

अपनी इस कामयाबी पर यशश्वी ने कहा कि “यह पल मेरे लिए सपने जैसा है। देश के लिए पदक जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है। इस उपलब्धि के पीछे मेरे माता-पिता, कोच और गांव के लोगों का आशीर्वाद है। मैं आगे भी मेहनत करके भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने का प्रयास करूंगी।”

मंत्री विजय सिंह चौधरी ने दी बधाई

स्थानीय विधायक एवं राजस्थान सरकार में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने भी यशश्वी की इस जीत पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा कि “कुचामन की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का नाम ऊँचा किया है। यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। मैं यशश्वी को दिल से बधाई देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। सरकार की ओर से भी खेल प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।”

क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

यशश्वी की जीत की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव पाँचवा सहित पूरे कुचामन इलाके में खुशी का माहौल बन गया। स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें बधाइयाँ दीं और कहा कि यशश्वी ने नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरणा दी है।

error: News 1 Rajasthan