लायंस क्लब कुचामन सिटी ने ग्राम हरिपुरा विद्यालय में मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस ग्राम हरिपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में बड़े उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रध्वज फहराकर एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएँ और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब द्वारा दो सौ विद्यार्थियों को कॉपियां और पेन वितरित किए गए। साथ ही विद्यालय में 20×20 फीट के चार कारपेट लायन प्रान्तपाल श्री श्यामसुंदर जी, अशोक कुमार जी मन्त्री के सौजन्य से भेंट किया गया। इस अवसर पर सभी लायन साथी मौजूद रहे।

लायंस क्लब अध्यक्ष लायन बाबूलाल मान्धनियां ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष की अमूल्य याद है। उन्होंने विद्यार्थियों से देश के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया।

इस मौके पर लायंस क्लब के पदाधिकारी, विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं।

error: News 1 Rajasthan