डीडवाना : लादड़िया ने किया खिताब पर कब्जा, रामसाबास को फाइनल में 4 विकेट से हराया

लादडिया ने किया खिताब पर कब्जा, रामसाबास को फाइनल में 4 विकेट से हराया

रोमांचक समापन के साथ समाप्त हुई प्रथम रात्रिकालीन बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता

डीडवाना उपखंड के गांव रामसाबास के ईदगाह स्टेडियम में राइजिंग स्टार की ओर से आयोजित प्रथम रात्रिकालीन क्रिकेट बॉक्स प्रतियोगिता का समापन गुरुवार मध्यरात्रि को हुआ। फाइनल मुकाबले में लादड़िया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रामसाबास विकास समिति को 4 विकेट से मात दी और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

रामसाबास की पारी ध्वस्त, मात्र 19 रन पर ढेर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रामसाबास विकास समिति की टीम लादड़िया की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई। पूरी टीम सिर्फ 6.3 ओवर में 19 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते गए और टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।

लादडिया की आसान जीत

19 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लादड़िया की टीम ने तेज शुरुआत की और 5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की। फाइनल मैच में टीम के खिलाड़ियों ने संयम और आक्रामकता का संतुलित प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ।

मुख्य अतिथि ने दी ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की प्रेरणा

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रॉयल रिसोर्ट दौलतपुरा के संचालक मुंशी खां ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का बेहतरीन माध्यम हैं। उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

बड़ी तादाद में मौजूद रहे खेल प्रेमी

कार्यक्रम में रामसाबास सरपंच नवाज़ शरीफ़, बालियां सरपंच वसीम अकरम, देशवाली समाज नागौर के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम, रामसाबास के पूर्व सरपंच रामचंद्र, रफीक ठेकेदार, समाजसेवी जाकिर ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। पूरे मैच के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

error: News 1 Rajasthan