खेल जगत ने नितेश त्रिपाठी को दी,अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

डीडवाना के राजकीय बांगड़ महाविद्यालय के खेल मैदान में नागौर जिला बास्केटबॉल संघ और श्रीकान्त क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में खेलजगत ने नितेश त्रिपाठी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सभा में वक्ताओं ने नितेश के योगदान और व्यक्तित्व को याद किया ।

राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अजीत राठौड़ ने कहा कि इंसान दुनिया में आता है, दोस्त बनाता है, रिश्ते बनाता है और नितेश की तरह रोता हुआ छोड़कर चला जाता है। नितेश का अचानक जाना हम सबको विचलित कर गया। श्रीकान्त क्लब के अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ ने बताया कि त्रिपाठी परिवार की तीसरी पीढ़ी बास्केटबॉल से जुड़ी है और इस परिवार ने खेल को हमेशा प्राथमिकता दी है। आज इस विकट घड़ी में पूरा खेल परिवार त्रिपाठी परिवार के साथ खड़ा है।

पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने कहा कि नितेश जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी का असमय निधन बेहद दुखद है। वहीं, प्रवक्ता अबरार अली बेरी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नितेश न केवल उत्कृष्ट खिलाड़ी थे, बल्कि खेल भावना और टीमवर्क के आदर्श भी थे। उनका सहज स्वभाव और सबको साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।

कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर नितेश को श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि वयोवृद्ध खिलाड़ी आनंद कुमार त्रिपाठी के पुत्र नितेश का हाल ही में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में सचिव अशोक कुमार सारस्वत, एडवोकेट वीपी सिंह, गुमान सिंह, असलम नेपाली, गोविंद सिंह गुर्जर, सुरेश सैनी सहित बड़ी संख्या में खेल संघों से जुड़े पदाधिकारी, पूर्व खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

error: News 1 Rajasthan