स्वतंत्रता दिवस को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह, तैयारियों का दौर जारी
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

स्वतंत्रता दिवस दो दिन बाद है और कुचामन में देशभक्ति का माहौल चरम पर है। तिरंगे की शान और आज़ादी की महक के बीच राजकीय व निजी स्कूलों के विद्यार्थी उपखंड स्तरीय समारोह को यादगार बनाने की तैयारियों में पूरी शिद्दत से जुटे हैं। हर तरफ रिहर्सल की गूंज, गीतों की धुन और चेहरे पर देशप्रेम का उत्साह साफ झलक रहा है।कुचामन सिटी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। कुचामन नगर परिषद और शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन के तहत भारतीय संगीत सदन में राजकीय और निजी स्कूलों के विद्यार्थी दिन-रात रिहर्सल में जुटे हुए हैं।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल खोखर एवं दिनेश चौधरी ने आज संगीत सदन पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें उत्साह और जोश के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम बनेगा मुख्य आकर्षण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय खेल स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभक्ति गीत, नृत्य, समूहगान और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।खेल स्टेडियम में होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम इस समारोह की जान होगा।

संगीत सदन में गूंजे देशभक्ति के सुर
भारतीय संगीत सदन में विद्यार्थियों द्वारा “आनंद हर मुख पर छायो, विकास रो स्वर्णिम दौर आयो”, “विजय विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा हमारा” और “तेरी मिट्टी में मिल जावा” जैसे जोशीले गीतों का अभ्यास किया जा रहा है।
संगीत कमेटी की भूमिका अहम
तैयारियों में भारतीय संगीत सदन की संगीत कमेटी के विनोद आचार्य, सुमित्रा कुमावत, भानु प्रकाश औदिच्य, मुरारी गौड़, विमल पारीक और सीमा कुमावत का विशेष योगदान है। ये सभी मिलकर विद्यार्थियों को गायन व प्रस्तुति की बारीकियां सिखा रहे हैं ताकि समारोह के दिन दर्शकों के सामने एक बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत हो सके।उनका कहना है कि इस बार का कार्यक्रम पहले से भी अधिक शानदार और यादगार होगा।
