जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय अंडर-14 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में नागौर की टीम ने शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में मेज़बान जयपुर को करारी शिकस्त दी। नागौर ने मुकाबले में जयपुर पर 5-0 से जीत दर्ज कर एकतरफा अंदाज़ में फाइनल में प्रवेश किया। इस बड़ी जीत के साथ नागौर की टीम अब खिताबी मुकाबले में बीकानेर से भिड़ेगी।

संगठित मेहनत और कोचिंग का नतीजा
टीम कोच शादाब उस्मानी, टीम प्रभारी सरिता और मैनेजर राजेश गढ़वाल हीरावती के नेतृत्व में नागौर की बालिका टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों की सामूहिक रणनीति और अनुशासन ने टीम को फाइनल तक पहुँचाया।
खेल भावना और जोश की सराहना
नागौर जिला फुटबॉल संघ के सचिव फरहत अली ने सेमीफाइनल के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारी बेटियों ने आज न सिर्फ जयपुर को हराया बल्कि पूरे नागौर का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। हमें विश्वास है कि ये टीम इतिहास रचेगी।”

साथ ही सिग्मा साइंस एकेडमी के निदेशक जाकिर अली, प्रिंसिपल अरफ़त अली और मारवाड़ अस्पताल के निदेशक डॉ. सोहन चौधरी ने भी टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ के अथक प्रयासों की सराहना की।
जिला उपाध्यक्ष ने दी बधाई
जिला उपाध्यक्ष शबीक अहमद उस्मानी ने कहा, “नागौर की बेटियों ने जिस जज्बे और आत्मविश्वास के साथ मैदान में प्रदर्शन किया, वह वास्तव में काबिले-तारीफ है। इस जीत के पीछे खिलाड़ियों की मेहनत, कोचिंग स्टाफ की रणनीति और चयनकर्ताओं की दूरदर्शिता है।”

पूरा जिला जश्न में डूबा
सेमीफाइनल जीत के साथ ही नागौर और डीडवाना – कुचामन जिले में उत्सव का माहौल है। जगह-जगह खिलाड़ियों को बधाइयाँ मिल रही हैं। जिले भर के खेल प्रेमियों को अब फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।