“मिशन हरियालो राजस्थान” के तहत एवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता एफआर मीणा के नेतृत्व में किया सघन पौधरोपण

राजस्थान सरकार के ” हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डीडवाना-कुचामन वृत की ओर से बुधवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए सघन पौधरोपण अभियान आयोजित किया गया। यह पौधरोपण अधीक्षण अभियंता एफ.आर. मीणा के नेतृत्व में ग्राम आकोदा स्थित 33/11 केवी जीएसएस परिसर एवं डीडवाना के रहमान गेट स्थित जीएसएस परिसर में किया गया।

इस अभियान के दौरान आकोदा जीएसएस परिसर में तकनीकी नवाचार के तहत पौधों को नियमित रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ड्रिप सिस्टम भी लगाया गया, जिससे पौधों की बेहतर देखरेख और दीर्घकालीन सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता एफ.आर. गीणा ने पौधरोपण से पूर्व उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, “प्रकृति और पर्यावरण के बिना मानव जीवन की कल्पना अधूरी है। आज जब जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियां हमारे सामने खड़ी हैं, तब पौधरोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारा दायित्व बन जाता है। हर एक पौधा भविष्य की सांस है, जिसे हमें जिम्मेदारी के साथ संरक्षित करना होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि मिशन हरियालो राजस्थान न केवल हरियाली बढ़ाने की पहल है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ पर्यावरण सौंपने का संकल्प भी है। इस दिशा में ऊर्जा विभाग की यह पहल मिसाल बन सकती है, जब हर कार्यालय और उपकेंद्र अपने परिसर में हरियाली को प्राथमिकता देगा।

इस अवसर पर प्रावैधिक अधीक्षण अभियंता पवन कुमार मीणा, कार्मिक अधिकारी महिपाल सिंह, सहायक अभियंता मौलासर राकेश बंजारा सहित कई कर्मचारीगण सक्रिय भागीदारी के साथ मौजूद रहे। सभी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधरोपण तक सीमित नहीं था, बल्कि उसकी देखरेख, संरक्षण और बढ़वार को भी गंभीरता से सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। ड्रिप सिस्टम की शुरुआत इस सोच का प्रमाण है कि यह अभियान केवल एक दिन की रस्म न होकर सतत हरियाली की ओर एक सशक्त कदम है।

error: News 1 Rajasthan