मार्बल नगरी में गुर्जर प्रतिभाओं का महासम्मान

26 जुलाई को किशनगढ़ में पहली बार होगा प्रदेश स्तरीय ‘वीर गुर्जर प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह’

राजस्थान की सांस्कृतिक धरती किशनगढ़ इस बार एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी, जब 26 जुलाई को गुर्जर समाज की प्रतिभाओं और समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए विशाल प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। “हमारी प्रतिभा – हमारा गौरव” की थीम पर आधारित यह आयोजन न केवल एक समारोह होगा, बल्कि समाज की ताक़त और तरक्की का प्रदर्शन भी करेगा।


किशनगढ़ तैयार है ऐतिहासिक पल के लिए

यह भव्य आयोजन राजारेड़ी, मदनगंज स्थित वीर गुर्जर छात्रावास परिसर में शनिवार सुबह 10:15 बजे से आरंभ होगा। समाज की चेतना, आत्मसम्मान और युवा प्रेरणा के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं युद्धस्तर पर की जा रही हैं और पूरे प्रदेशभर में प्रचार अभियान तेज़ी से चल रहा है।


दीप प्रज्वलन से आरंभ होगा उत्सव, देव प्रसादी से होगी पूर्णाहुति

समारोह की रूपरेखा बेहद भावनात्मक और गरिमामयी होगी। आरंभ में दीप प्रज्वलन किया जाएगा, जिसके बाद मुख्य अतिथियों का सम्मान, समाज के गौरवों का अभिनंदन, भामाशाहों का अभिनंदन और अंत में सामूहिक देव प्रसादी का आयोजन होगा। यह पूरा दिन समाज की उपलब्धियों और सहयोग की भावना को समर्पित रहेगा।


राजनीति, अध्यात्म और नेतृत्व के दिग्गज होंगे मंच पर

समारोह में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे, जबकि सवाईभोज मंदिर आसींद के सुरेशदास महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित होगा। अध्यात्मिक रंग भरने के लिए मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल, पुष्कर के दयालदास महाराज और स्वामी एकानंद महाराज भी मंच पर मौजूद रहेंगे।

वहीं, मंच पर मौजूद विशिष्ट अतिथियों में धीरज गुर्जर (AICC सचिव), अशोक चांदना (विधायक, हिंडोली), धर्मपाल गुर्जर (विधायक, खेतड़ी), जोगिंदर सिंह अवाना (RLD प्रदेश अध्यक्ष) जैसे नाम समाज की राजनीतिक सशक्तता को दर्शाएंगे।


जब मंच पर उतरेंगे समाज के होनहार अफसर

समारोह की सबसे गौरवपूर्ण झलक होगी उन अफसरों का सम्मान, जिन्होंने समाज का नाम राज्य और देशभर में रोशन किया है। इनमें IAS कमर उल जमा चौधरी, IPS पूजा अवाना और विजयसिंह गुर्जर, IAS महिमा कसाना, RAS सेवा के कई अधिकारी और पूर्व कर्नल देव गुर्जर शामिल हैं। जब ये चेहरे मंच पर आएंगे, तो समाज के युवा सपनों को पंख मिलेंगे।


समाजसेवियों और शिक्षाविदों को भी मिलेगा मान

गुर्जर समाज के वे स्तंभ जिनकी निःस्वार्थ सेवा समाज की नींव को मज़बूत करती रही है, उन्हें भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा। इनमें सांगानेर के पुरुषोत्तम फागणा, मसूदा के संग्राम गुर्जर, भीलवाड़ा के रामजीलाल कांवर और रामप्रसाद धाभाई जैसे समाजसेवी शामिल हैं। वहीं शिक्षा और चिकित्सा जगत से जुड़े डॉ. चंद्रभान गुर्जर, डॉ. कमलेश कांवर, डॉ. हरिश पायला, सुरेन्द्र अवाना जैसे नाम भी समाज की बौद्धिक पूंजी को दर्शाएंगे।


युवा प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर

इस समारोह में किशनगढ़ क्षेत्र के वे विद्यार्थी और खिलाड़ी सम्मान के पात्र होंगे, जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, या UPSC, RPSC, NEET, JEE जैसी परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है। साथ ही, खेल के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गुर्जर समाज का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी मंच से सम्मान मिलेगा।

आवेदन के लिए प्रतिभागियों को अपनी मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और यदि कोई प्रतियोगी परीक्षा में चयन हुआ हो तो उसका प्रमाण पत्र जैसे एडमिट कार्ड, चयन सूची या इंटरव्यू कॉल लेटर संलग्न करना होगा। आयोजन समिति ने QR कोड स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।


समाज को मिलेगा एकता और आत्मबल का संदेश

यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि समाज को एक नई दिशा, ऊर्जा और आत्मबल देने वाला पर्व होगा। जब एक ही मंच पर समाज के राजनेता, अफसर, शिक्षाविद, समाजसेवी और युवा प्रतिभाएं साथ दिखेंगी, तो न केवल किशनगढ़, बल्कि पूरे प्रदेश को गुर्जर समाज की एकता और विकास का सशक्त संदेश मिलेगा।


error: News 1 Rajasthan