सावन के दूसरे सोमवार पर गूंजा “हर हर महादेव” — पांचोता कुंड से लाए कावड़ जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक


सावन के पावन महीने में धार्मिक आस्था और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला, जब कुचामन सिटी में भोलेनाथ कावड़ संघ के तत्वावधान में युवाओं ने पांचोता कुंड से पवित्र कावड़ जल भरकर लाकर भगवान शिव का अभिषेक किया। आज सावन के दूसरे सोमवार को आयोजित इस विशेष आयोजन में पूरे शहर में “हर हर महादेव” के जयकारों की गूंज सुनाई दी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ के सदस्य नरेंद्र कुमावत और हर्षित अग्रवाल ने बताया कि वे कई वर्षों से सावन माह में यह धार्मिक परंपरा निभाते आ रहे हैं। प्रत्येक वर्ष पवित्र जल पांचोता कुंड से भरकर लाया जाता है और कुचामन के विभिन्न शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है।

इस बार भी बड़ी श्रद्धा के साथ युवाओं ने पांचोता कुंड से कावड़ यात्रा निकाली और कुचामन पहुंचकर शिव मंदिरों में जल अर्पित किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्ति भाव से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला।

इस आयोजन में हर्षित अग्रवाल, जीतू, रामस्वरूप, छोटू पलाड़ा, महेंद्र सेन पलाड़ा, श्यामसुंदर आचार्य, मुकेश कुमावत सहित कई शिवभक्तों ने भाग लिया।

कावड़ यात्रा के माध्यम से युवाओं ने न सिर्फ अपनी आस्था प्रकट की, बल्कि सावन के महत्व को भी उजागर किया। पूरे आयोजन के दौरान नगर में भक्ति की अनूठी छटा देखने को मिली, और हर कोना “बम बम भोले” और “हर हर महादेव” के उद्घोष से गूंज उठा।

error: News 1 Rajasthan