सीकेएस हॉस्पिटल डीडवाना की पहल—छोटी बेरी गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 100 महिलाओं को मिला परामर्श


डीडवाना क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे सीकेएस हॉस्पिटल, डीडवाना की ओर से रविवार को छोटी बेरी गांव में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श पर केंद्रित रहा, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।

शिविर की शुरुआत बेरी ग्राम पंचायत के सरपंच इकबाल खान भोमिया ने की। उन्होंने शिविर स्थल पर पहुंचकर सीकेएस हॉस्पिटल डीडवाना के सीईओ जुनैद खान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन चौधरी, चिकित्सकीय स्टाफ और अन्य सहयोगी टीम सदस्यों का सद्भावपूर्वक स्वागत किया। सरपंच इकबाल खान ने इस प्रकार के प्रयासों को गांव के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की अपेक्षा जताई।

इस शिविर में डॉ. सुमन चौधरी ने लगभग 100 महिलाओं को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया। शिविर के दौरान दवाइयां और सभी जरूरी जांचें भी पूर्णतः निःशुल्क करवाई गईं, जिससे ग्रामीण महिलाओं को विशेष राहत मिली।

शिविर के आयोजन के बारे में सीकेएस हॉस्पिटल के सीईओ जुनैद खान ने कहा की “ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज देना नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों में भरोसा पैदा करना है। यह शिविर इसी दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम है। हमें खुशी है कि छोटी बेरी जैसी ग्राम पंचायतों में लोग हमारे प्रयासों को खुले दिल से स्वीकार कर रहे हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि शिविर का सफल आयोजन बेरी जतनपुरा के युवाओं—रमजान, मलियागर, इमरान, लियाकत, बिलाल, गुलशेर सहित अन्य साथियों के सहयोग से संभव हुआ। ये युवा समाज के प्रति समर्पित भाव से सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं और उनके साथ मिलकर काम करना गर्व की बात है।

इस चिकित्सा शिविर में सीकेएस हॉस्पिटल डीडवाना की टीम के पूनम, सालिनी शर्मा, अरबाज़ और आमिर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरी निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दीं।

शिविर के दौरान स्थानीय महिलाओं और ग्रामीणजनों ने चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए सीकेएस हॉस्पिटल और स्थानीय युवाओं के इस प्रयास को समाजसेवा की मिसाल बताया। सभी ने मांग की कि ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं ताकि गांवों में भी लोगों को समय पर इलाज और परामर्श मिल सके।

error: News 1 Rajasthan