राजस्थान सरकार से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों के संगठन पेंशनर्स समाज डीडवाना-कुचामन के जिलाध्यक्ष पद के लिए आगामी 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को चुनाव आयोजित किए जाएंगे। यह चुनाव डीडवाना स्थित पुरानी पंचायत समिति सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू होंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला महामंत्री किशनाराम जांगिड़ और प्रवक्ता मनवर उसमानी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में पारदर्शी रूप से सम्पन्न की जाएगी। पेंशनर्स समाज की राज्य इकाई से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार, वही सदस्य मतदान में भाग ले सकेंगे जिन्होंने 30 जून 2025 तक सदस्यता ग्रहण की है।

कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मुंशी खान मोयल ने सभी पात्र पेंशनर्स से इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव संगठन को मजबूत करने और पेंशनर्स की आवाज को सशक्त मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस चुनाव को लेकर पेंशनर्स समाज के सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है और संगठन के सभी वरिष्ठ सदस्य इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं।