राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन में सोमवार को एक भावुक विदाई और उत्साहजनक स्वागत का माहौल देखने को मिला। यहां लंबे समय तक ENT विशेषज्ञ (नाक, कान व गला रोग) के रूप में सेवा दे रहे वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी (PMO) डॉ. विजय कुमार गुप्ता सेवानिवृत्त हो गए। वे पिछले 31 वर्षों से राज्य सेवा में रहते हुए निष्ठा और समर्पण से रोगियों की सेवा कर रहे थे, जिनका चिकित्सा जगत में बड़ा योगदान माना गया।
डॉ. गुप्ता की विदाई पर चिकित्सालय परिवार, सहकर्मी चिकित्सकगण, नर्सिंग स्टाफ और कई गणमान्य नागरिकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके सेवा कार्य को सराहा। सभी ने उनके अनुभव, संवेदनशीलता और नेतृत्व को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी।
उनकी सेवानिवृत्ति के साथ ही अब वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. बलबीर सिंह ढाका को राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन का नवीन प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी (PMO) नियुक्त किया गया है। सोमवार को उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।
डॉ. ढाका, चिकित्सा क्षेत्र में न केवल एक दक्ष विशेषज्ञ के रूप में बल्कि अपने सौम्य स्वभाव और व्यवहार कुशलता के लिए भी लोकप्रिय हैं।

उन्होंने पद ग्रहण के तुरंत बाद अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ, चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों से संवाद कर यह विश्वास दिलाया कि वे अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।
डॉ. बी.एस. ढाका ने कहा,
“यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मुझे कुचामन जैसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण स्थान पर पीएमओ की जिम्मेदारी मिली है। मैं इस दायित्व को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से निभाऊंगा।”
उन्होंने स्थानीय विधायक एवं राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी का इस विश्वास के लिए आभार जताया। अस्पताल परिवार द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उम्मीद जताई गई कि उनके नेतृत्व में जिला चिकित्सालय नई ऊंचाइयों को छुएगा।

एक ओर जहां डॉ. वी.के. गुप्ता की विदाई ने चिकित्सा सेवा के तीन दशकों को सम्मानपूर्वक अलविदा कहा, वहीं डॉ. बी.एस. ढाका के आगमन से कुचामन के स्वास्थ्य तंत्र को एक नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है।
