कुचामन सिटी के स्टेशन रोड स्थित दाधीच भवन में रविवार को दाधीच समाज के बहुप्रतीक्षित चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश व्यास के मार्गदर्शन में चुनाव प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया। समाज के सभी बंधु बड़ी संख्या में इस आयोजन में उपस्थित रहे।
इस चुनाव में समाज की एकता और आपसी सहमति का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आनंद व्यास को निर्विरोध और सर्वसम्मति से समाज का नया अध्यक्ष चुना गया। जैसे ही उनके अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा हुई, समाजजनों में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई।

इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ और गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, विजय मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, श्री बल्लभ दाधीच, मांगीलाल दाधीच, महेंद्र मिश्रा, अरुण जलधारी, कमल जलधारी, जगदीश जलधारी, गणेश व्यास (मकराना), महावीर मिश्रा, रामेश्वर दाधीच, पवन दाधीच सहित अनेक समाज बंधु सम्मिलित हुए।
नवनियुक्त अध्यक्ष आनंद व्यास का माला पहनाकर, साफा बांधकर और अभिनंदन कर समाजजनों ने भव्य स्वागत किया। सभी उपस्थितजनों ने नई कार्यकारिणी से समाजहित में सक्रिय कार्य करने की अपेक्षा जताई।

कार्यक्रम के अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन में आनंद व्यास ने सभी समाजबंधुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह समाज की सेवा को अपना कर्तव्य मानते हुए सभी वर्गों को साथ लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने महर्षि दधिचि और मां दधिमती को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और सभा का विधिवत समापन किया गया।
कार्यक्रम ने समाज में एकता, संगठन और समर्पण की भावना को पुनः पुष्ट किया, जिससे भविष्य में समाज के उत्थान की दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।