डीडवाना में पेंशनर्स समाज की त्रैमासिक बैठक आयोजित, 19 जुलाई को होंगे नए जिलाध्यक्ष के चुनाव

राजस्थान सरकारी सेवानीवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों की जिला स्तरीय पेंशनर्स समाज की तिमाही बैठक शनिवार को डीडवाना की पुरानी पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष मुंशी खान मोयल और संरक्षक भंवरलाल वर्मा के सान्निध्य में संपन्न हुआ।

बैठक की जानकारी देते हुए समाज के जिला प्रवक्ता मनवर अली उसमानी ने बताया कि बैठक की शुरुआत जिला महामंत्री किशनाराम जांगिड़ द्वारा की गई, जिन्होंने पिछली बैठक की कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया।

कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मुंशी खान मोयल ने अपने संबोधन में 30 जून तक सेवा निवृत्त उन कार्मिकों के मामलों की जानकारी दी, जिन्हें सरकार द्वारा एक वेतनवृद्धि (बोनस इनक्रीमेंट) का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में प्राप्त सभी प्रकरण ऑफलाइन तैयार कर लिए गए हैं और ये 20 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से निस्तारित हो जाएंगे। साथ ही 1 जनवरी 2016 के बकाया पेंशन स्थिरीकरण के प्रकरणों को भी शीघ्र निपटाने की बात कही गई।

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद परिहार ने केंद्र सरकार के नए वित्त विधेयक के संदर्भ में पेंशनर्स को संभावित परेशानियों और शंकाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम कुमार जोशी के आकस्मिक निधन के कारण अब नया जिलाध्यक्ष 19 जुलाई 2025 को सर्वसम्मति से चुना जाएगा। इसमें 30 जून 2025 तक आजीवन सदस्य बने पेंशनर्स ही मतदान करने के पात्र होंगे।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य: मास्टर अब्दुल मुंशी, ताराचंद सेन, प्रकाश प्रधान, हनुमान कछावा, मोहन चौधरी, अस्त अली खान, मोतीलाल भाटी, हनुमानराम चौधरी, किशोर कुमार राखेचा, मांगीलाल भाटी, राजेन्द्र सारस्वत, भंवरलाल कड़वासरा, अमरू खान, नारायण मेघ, मास्टर इस्माइल मोहम्मद, प्रह्लाद कुमार, हर्नाथ पुनिया, छिगनाराम, सैयद मोहम्मद उमर, रामनिवास बिडियासर, श्रीकिशन जांगिड़, छितरमल आसेरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के समापन पर कार्यवाहक अध्यक्ष मुंशी खान मोयल ने सभी पेंशनर्स बंधुओं से समाज में अधिकाधिक सदस्य जोड़ने का आग्रह किया, जिससे संगठन और मजबूत बन सके।

error: News 1 Rajasthan