राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शिक्षा प्रकोष्ठ को एक नया और सशक्त नेतृत्व मिला है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह भदौरिया ने पूर्व उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी की अनुशंसा पर कुचामन सिटी के भंवर अली खान को प्रदेश महासचिव पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
भंवर अली खान की इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। और नव नियुक्त महासचिव को पूरे जिले और प्रदेशभर से बधाई संदेशों का तांता लग गया।

नई जिम्मेदारी को जनसेवा का अवसर बताया
नवनियुक्त प्रदेश महासचिव भंवर अली खान ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“मैं कांग्रेस नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी। यह मेरे लिए गर्व की बात है और मैं इस पद को जनसेवा और संगठन सशक्तिकरण के एक अवसर के रूप में देखता हूँ। मैं शिक्षा प्रकोष्ठ के माध्यम से युवाओं, छात्रों और शिक्षकों की समस्याओं को मुखरता से उठाने का कार्य करूंगा तथा कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।”

संगठन में उत्साह और समर्थन की लहर
भंवर अली खान को बधाई देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, जिला कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान बांगड़ा, महासचिव दिलफराज खान, जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत, शेर खान, जिला सचिव ईश्वर राम साहू, किशोर सिंह शेखावत, बुद्धाराम चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष नावां उदय सिंह खारिया, नगर अध्यक्ष सत्येंद्र सारस्वत, उप सभापति हेमराज चांवला, पंच परसा राम, मुन्ना राम फौजी, मृदुला कोठारी, बाबूलाल बजाज, घन्ना राम फौजी, कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष गोविन्द राम, जिला महासचिव इमदाद खान, इलियास गुरु, फारूक टांक, पार्षद कैलाश सांभरिया, डॉ. नरेन्द्र कुमार मोहनपुरिया, पार्षद जवाना राम, दुर्गा राम चौधरी, कमलकांत सहित कई प्रमुख नेता शामिल रहे।

पार्टी को मिलेगा मजबूती का नया आधार
सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि भंवर अली खान की नियुक्ति से कांग्रेस पार्टी को प्रदेशभर में एक नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने शिक्षा प्रकोष्ठ के माध्यम से युवाओं और शिक्षकों को जोड़ने की दिशा में नई ऊर्जा का संचार करने की उम्मीद जताई।

नेतृत्व का आभार
सभी कांग्रेसजनों ने इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह भदौरिया और पूर्व उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी का आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि यह निर्णय पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगा।
