:
समाज में आपसी समरसता और विवाह योग्य युवक-युवतियों को उचित मंच प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। श्री यादें माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, जो परबतसर में आयोजित हुआ, उस पावन अवसर पर हजारों समाजबंधुओं की उपस्थिति में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया ।

निर्णय के अनुसार, 10 अगस्त 2025 को कुचामन सिटी में शिव मंदिर परिसर में युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा, जिसमें कुम्हार कुमावत प्रजापत समाज सामाजिक चेतना मंच, जिला डीडवाना-कुचामन की अहम भूमिका रहेगी।

समाज संगठन की ओर से जानकारी देते हुए समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार फौजी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं।

कार्यक्रम की अगुवाई मंच के जिलाध्यक्ष हेमाराम मोरवाल ठेकेदार (नावां) करेंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से समाज के युवक-युवतियों को विवाह हेतु एक सशक्त मंच प्राप्त होगा, जहां वे एक-दूसरे को समझने का अवसर प्राप्त करेंगे। राजकुमार फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन को सुव्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने के लिए जिले की सभी तहसीलों—लाडनूं, डीडवाना, मकराना, परबतसर, नावां और कुचामन—में तहसील अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे और कार्यकारिणी का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

यह आयोजन समाज को एकजुट करने और नई पीढ़ी को एक सकारात्मक दिशा देने का कार्य करेगा। सम्मेलन में समाज के प्रबुद्धजनों, युवाओं और उनके अभिभावकों की भागीदारी की अपेक्षा की जा रही है।
