समाज में समरसता, समानता और शिक्षा के संदेशवाहक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती ,कुचामन सिटी में सोमवार को भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अम्बेडकर विकास समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा और समारोह ने शहर को सामाजिक एकता के रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत तिलक पब्लिक स्कूल रैगर समाज भवन से हुई, जहां पूर्व उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। अम्बेडकर विकास समिति के अध्यक्ष हेमराज चावला ने बताया कि यह शोभायात्रा डीजे की गूंज और बहुजन महापुरुषों की 9 आकर्षक झांकियों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई कनोई पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल तक पहुंची। शोभायात्रा में करीब 5000 से अधिक लोगों ने भाग लिया और रास्ते भर सर्वसमाज द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया।

प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण के पश्चात एक गरिमामय समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में डॉ. अंबेडकर के सामाजिक योगदान और उनके विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। साथ ही मंत्री विजय सिंह ने समिति की मांग पर 10 बीघा भूमि आवंटन की सहमति दी और कनोई पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर विधायक कोष से भव्य छतरी निर्माण की घोषणा कर समारोह को ऐतिहासिक बना दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष हेमराज चावला ने की, जिन्होंने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति आसिफ खान और सेवानिवृत्त सीबीईओ जगदीश राय रहे।

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें देवीलाल ददरवाल सरपंच, सुरेश डाबरिया, रतनलाल ढेनवाल, गजेंद्र कंसोटिया, जसराज खुड़ीवाल, बाबूलाल कुमावत, खेमाराम सिसोदिया, रुपाराम भाटी, सम्पत देवी चावला, किरण कांसोटिया, मुन्नी देवी, राजेन्द्र कुमावत, गोविंद मंडावरिया, बजरंगलाल, दिनेश लाडना, राधेश्याम कांसोटिया, सूजाराम बनिया, रामनिवास जाटोलिया, मनोहर चावला, प्रदीप झाला. विक्रम जोया एवं कुचामन नगरपरिषद के समस्त पार्षद और सरपंच एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
