प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के मकराना दौरे के दौरान डेगाना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात कर राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की।
बाईपास पर हुआ भव्य स्वागत
डोटासरा और रंधावा जब मकराना क्षेत्र के बाईपास पहुंचे तो डेगाना से सैकड़ों की संख्या में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं, विकास कार्यों, संगठन की मजबूती और राजनीतिक गतिविधियों पर विस्तार से संवाद हुआ।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही खास
कार्यक्रम में कांग्रेस नागौर जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा के नेतृत्व में कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें पूर्व विधायक चेतन डूडी, डेगाना शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारी मुंडेल, पार्षद प्रकाश कुंकणा, पालिका उपाध्यक्ष हारून रशीद, पीसीसी सचिव राहुल भाकर, शिक्षाविद् देवकरण डारा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मांझी, शिम्भू शर्मा, भंवरलाल सींवर मिठडिया और ओमप्रकाश गोदारा शामिल रहे।
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
मुलाकात के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने नेतृत्व से अपेक्षाएं साझा कीं और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।