चेन्नई में आयोजित 25वीं ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 2024-25 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान रामनिवास जांगिड़ ने 9MM पिस्टल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से 30 टीमों के 850 शीर्ष निशानेबाजों ने भाग लिया।

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद रामनिवास ने बेहतरीन प्रदर्शन कर न सिर्फ मेडल जीता, बल्कि CRPF को 14 साल बाद चैंपियन ट्रॉफी दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल CRPF बल्कि राजस्थान का भी मान बढ़ाया।

गांव रामनगर, खारिया में जश्न का माहौल
रामनिवास राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के ग्राम रामनगर, खारिया के निवासी हैं। उनके पिता रामचंद्र जांगिड़, एक साधारण किसान हैं, जिन्होंने अपने बेटे को मेहनत और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

जैसे ही रामनिवास की इस उपलब्धि की खबर गांव पहुंची, गांव में जश्न का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाई और परिवार को शुभकामनाएं दीं।

गांव के उदयसिंह खारिया, रामूराम फौजी, देवाराम फौजी, राजेश कुमावत, रुघाराम चौधरी सहित अन्य लोगों ने रामनिवास को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
गुरुग्राम में पोस्टेड हैं रामनिवास
फिलहाल, रामनिवास जांगिड़ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हरियाणा के गुरुग्राम में पदस्थ हैं। उनकी इस सफलता से CRPF में भी हर्ष का माहौल है और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
