राजस्थान जैन सभा, जयपुर के यशस्वी अध्यक्ष सुभाष चंद पांड्या व उनकी टीम के सदस्य विनोद कोटखावदा, अमर चंद दीवान, अशोक जैन नेता के अल्प प्रवास पर कुचामन आगमन पर जैन समाज के सदस्यों द्वारा तिलक, माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

इसके बाद नोगोरी मंदिर स्थित चिन्मय संत भवन में आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज की विभिन्न समस्याओं और कुरीतियों पर चर्चा की गई। समाज की समस्याओं के समाधान हेतु राजस्थान जैन सभा की कुचामन शाखा का गठन किया गया। सर्वसम्मति से सोभागमल गंगवाल को अध्यक्ष एवं सुभाष पहाड़िया को सचिव नियुक्त किया गया।

6 अप्रैल को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
इसके साथ ही 6 अप्रैल को जैन स्कूल, पलटन गेट पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें अशोक अजमेरा एवं सचिन गंगवाल को संयोजक नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर समाज के गणमान्य सदस्य सुभाष रावका, विनोद, नरेश झाझरी, राजकुमार सेठी, देवेंद्र, रोबिन पहाड़िया, कैलाश, राजेश, प्रमोद पांड्या, सुभाष, विपिन गंगवाल, कपूरचंद पहाड़िया, विनोद, प्रदीप, सुभाष काला आदि उपस्थित रहे। सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों का तिलक, माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
