आगामी 14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता बाब साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयती कार्यक्रम मनाये जाने के सिलसिले में कुचामन सिटी के तिलक पब्लिक स्कूल में अम्बेडकर विकास समिति के अध्यक्ष हेमराज चावला की अध्यक्षता एवं जे.पी. राय के सानिध्य में क्षेत्रीय समस्त अम्बेडकरवादी संगठनों एवं भीम अनुयायियों की एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सभी समाज बंधुओं की राय के मुताबिक आगामी 14 अप्रैल 2025 को स्थानीय तिलक पब्लिक स्कूल से भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ किया जाकर कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए अम्बेडकर सर्किल स्थित कनोई पार्क में डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के पास सभा का आयोजन कर शोभा यात्रा का समापन किया जायेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नावा और कुचामन उपखण्ड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त अम्बेडकरवादी संगठनों के प्रतिनिधि एवं भीम अनुयायी इसमें शामिल होंगे। अम्बेडकर विकास समिति के अध्यक्ष हेमराज चावला ने बताया कि आगामी दिनों में समिति की और बैठकें कर सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियों सुपुर्द की जायेगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी सम्पर्क कर समाज बंधुओं सेकार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया जायेगा।

बैठक में हेमराज चावला, जे.पी. राय, दिनेशचन्द्र लाडना, रतनलाल ढेनवाल, रतनलाल तालापा, किशनलाल कांसोटिया, गजेन्द्र कांसोटिया, रामनिवास जाटोलिया, मनोहर परिहार, शकरलाल मोहनपुरिया, प्रदीप झाला, अमित डबरिया, रणजीत कांसोटिया, संतोष देवी मोहनपुरिया, किरण देवी कासोटिया सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।
