डीडवाना के विकास का रोडमैप लेकर मुख्यमंत्री से मिले भाजपा नेता जोधा, पेयजल से लेकर अस्पताल तक रखी मांग

डीडवाना के विकास का रोडमैप लेकर मुख्यमंत्री से मिले भाजपा नेता जोधा, पेयजल से लेकर अस्पताल तक रखी मांग

संवाद कार्यक्रम में उठाए विकास के मुद्दे

जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सांसद-सांसद प्रत्याशी और विधायक-विधायक प्रत्याशी संवाद कार्यक्रम में डीडवाना विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह जोधा ने शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से ‘विकसित राजस्थान’ के संकल्प, जनता की आकांक्षाओं और केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर सार्थक चर्चा की।

पेयजल और बिजली योजना पर ध्यानाकर्षण

बैठक में भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा ने डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषय मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के द्वितीय फेज़ में गांव और ढाणियों के लिए पानी के टेंडर शीघ्र निस्तारित कर कार्य शुरू करवाए जाएं।
साथ ही उन्होंने , बंद पड़ी पं. दीनदयाल उपाध्याय (सौभाग्य) ग्राम ज्योति योजना को पुनः शुरू करने की मांग रखी, ताकि ढाणियों में रहने वाले लोगों को मुफ्त घरेलू बिजली कनेक्शन मिल सके।

गंदे पानी निकासी और मेगा हाइवे की समस्या

जोधा ने डीडवाना शहर में गंदे पानी की निकासी को बड़ी समस्या बताते हुए इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाने की मांग की। उन्होंने डीडवाना-कुचामन मेगा हाइवे की जर्जर हालत का मुद्दा भी उठाया। हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगाहाइवे का हिस्सा होने के बावजूद डीडवाना-कुचामन खंड जगह-जगह टूटा हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। इस मार्ग को फोरलेन बनाने का आग्रह जोधा की और से किया गया।

जिला अस्पताल निर्माण की मांग

जोधा ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि बजट 2025 में डीडवाना के लिए 300 बैड के जिला अस्पताल की घोषणा की गई थी, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। उन्होंने शीघ्र अस्पताल भवन निर्माण के टेंडर जारी करवाने की मांग रखी।

मुख्यमंत्री को डीडवाना आने का निमंत्रण

बैठक के अंत में जोधा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को डीडवाना में शिलान्यास एवं शुभारंभ कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने निकट भविष्य में जल्द ही डीडवाना आने का भरोसा दिलाया।

error: News 1 Rajasthan