रतनगढ़ में होगा सामाजिक चिन्तन शिविर एवं प्रतिभा सम्मान मेला – कुचामन से भी पहुंचेगे सैकड़ों समाजबंधु


अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कामगार समाज द्वारा 31 अगस्त 2025, रविवार को रतनगढ़ में “सामाजिक चिन्तन शिविर एवं प्रतिभा सम्मान मेला” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सेठ भंवरलाल बुढ़मल दुगड़ राजकीय नेहरू स्टेडियम, लिंक रोड रतनगढ़ में प्रातः 9:15 बजे से शुरू होगा।

प्रतिभा सम्मान मेले में उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NEET, IIT, GATE, NET, SET (SLET), Ph.D. आदि में सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा सरकारी सेवाओं में चयनित, आईटीआई/पॉलीटेक्निक/डिप्लोमा, व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं विभिन्न सामाजिक-धार्मिक-खेलकूद गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन, नाश्ता एवं वाहन सुविधा निःशुल्क रहेगी।

इस आयोजन को लेकर कुचामन सिटी में भी समाजबंधुओं की बैठकें हो रही हैं। इसी क्रम में आगामी 27 अगस्त 2025, बुधवार को सुबह 10 बजे शिव मंदिर, समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट प्रांगण, कुचामन सिटी में सामाजिक चेतना शिविर एवं रतनगढ़ यात्रा को लेकर महत्त्वपूर्ण बैठक रखी गई है।

शिव मंदिर प्रांगण से ही समाजबंधुओं का जत्था रतनगढ़ के लिए रवाना होगा। इस अवसर पर समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार फौजी ने बताया कि “समाज की एकता और प्रतिभाओं के सम्मान के लिए यह मेला अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। कुचामन शहर के खारिया रोड सहित विभिन्न इलाकों से समाजबंधुओं को सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से रतनगढ़ चलने का आह्वान किया जा रहा है। सैकड़ों की तादाद में समाजबंधु रतनगढ़ पहुंचकर इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे।”

इस आयोजन में खाती, कुम्हार, माली, सोनी, स्वामी, नाई, दर्जी, भार्गव, चारण, रावणा राजपूत, लुहार, ठठेरा, सेवक, यादव, बंजारा, जोगी, नाथ, राईका, गोसाईं, भाट सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विभिन्न समाज बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

error: News 1 Rajasthan